दिव्यता से ओतप्रोत होगा देवों का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव: स्वामी मुक्तानंद भिक्षु:

 

एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर की गीता कालोनी स्थित नवनिर्मित श्री गीता मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिव्यता से ओतप्रोत होगा। उक्त उद्गार स्वामी मुक्तानंद महाराज भिक्षु: ने पत्रकारों से बातचीत में प्रकट किए। उन्होंने बताया कि श्री गीता भवन में परमश्रद्धेय परमपूजनीय सद्गुरुदेवस्वामी गीतानन्द महाराज भिक्षु: के पावन आशीर्वाद से भव्य मंदिर के निर्माण किया गया है और इस मंदिर में दिव्य देवों की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।

सूखे भूसा, तूड़ा व फसल अवशेषों को दूसरे राज्यों में भेजने पर लगाया प्रतिबंध

उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 3 मई को सुबह 6 से 7 बजे तक देव पूजा होगी। साढ़े 7 बजे कलश यात्रा व 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 4 मई से 6 मई तक प्रतिदिन जलाधि, अन्नाधि, रसाधि, पुष्पाधि, फलाधिवास एवं हवन-यज्ञ आदि अनुष्ठान आयोजित होंगे। 7 मई को महास्नान के उपरांत सांय 3 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा श्री गीता मंदिर से प्रारम्भ होकर पुरानी अनाज मंडी, मार्किट कमेटी रोड व रेलवे रोड से होकर मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न होगी।

 

अप्रैल से ही Income Tax Planning करना है फायदे का सौदा, जानें टैक्‍स बचाने के लिए कहां-कहां करें निवेश

8 मई को सुबह 11 बजे दिव्य देवों की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत पुर्णाहुति होगी। दोपहर 12 बजे अनावरण, आरती व भोग का कार्यक्रम होगा। इसी दिन दोपहर साड़े 12 बजे भंडारा प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इन सभी कार्यक्रमों में सपरिवार व इष्ट मित्रों सहित भाग लेकर पुण्य के भागी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *