1.04 लाख का बिजली ट्रांसफार्मर चोरी

146
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की संपत्ति 1.04 लाख रुपये कीमत का 16 केवीए क्षमता का बिजली ट्रांसफार्मर अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया है। यह ट्रांसफार्मर निगम के पिल्लूखेड़ा उपमंडल के क्षेत्राधिकार के गांव खेड़ी तलौडा के इलाके में रविंद्र नाम के किसान के खेत मे स्थापित था। निगम के एसडीओ साहब सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पिल्लूखेड़ा थाना में इसकी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Advertisement