Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में नगर की सीताश्याम कालौनी निवासी राकेश कुमार ने कहा कि उसने अपनी हीरो स्पलेंडर मोटरसाईकल नंबर एचआर33डी-5458बी को हर रोज की तरह नई अनाज मण्डी में एक चाय की दुकान पर खड़ा करके मंडी में अपने कार्य से चला गया था। जब वह अपना काम निपटाकर वापिस आया तो पाया कि मौके से मोटरसाइकिल गायब थी।
कोरोना वैक्सीन की दुसरी डोज के 9 महिने बाद लगेगी बुस्टर डोज: डॉ नवनीत
मैने अपने स्तर पर बाईक को काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement