रोहतक। रोहतक के एमडीय के गेट नंबर दो के पास से बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल छीन लिया। युवक ने भी किसी बाइक सवार से लिफ्ट लेकर पीछा किया और दो किलोमीटर दूर जब आरोपितों की बाइक फिसली तो एक बदमाश को दबोच लिया। वहीं दूसरा आरोपित फोन के साथ मौके से फरार हो गया।
दो किलोमीटर पीछा कर दबोचा बदमाश
राजस्थान स्थित चुरू जिले के गांव ठिमाऊ छोटी निवासी अर्नव सिंह राठौड़ वर्तमान में सेक्टर 14 में रहता है। अर्नव राठौड़ अपने मोखरा गांव निवासी दोस्त सुनील के साथ एमडीयू के गेट नंबर दो से मेडिकल मोड़ की तरफ पैदल-पैदल आ रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक पीछे से आए व झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन ले गए। दोनों दोस्तों वहां से गुजर रहे एक अन्य़ युवक की बाइक पर लिफ्ट ली व आरोपितों का पीछा शुरू कर दिया। आरोपितों ने अधिक स्पीड से बाइक को भगा रखा था।
आरोपित मेडिकल मोड़ पर वापस मोड़कर दिल्ली रोड की तरफ भागना चाह रहे थे। बाइक की तेज गति होने के कारण उनकी बाइक फिसल गई। मोबाइल छीनने वाला आरोपित अपने दोस्त को मौके पर छोड़कर भाग गया। वहीं दूसरे युवक को उन्होंने वहां पर दबोच लिया। जिसकी पहचान सांपला के गिझी निवासी पवन के तौर पर हुई। वहीं दूसरे आराेपित की पहचान सूरज उर्फ पोली निवासी सांपला के तौर पर हुई है। आरोपितों के खिलाफ मोबाइल फोन छीन कर भागने का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।