डीएचबीवीएन ने ब्याज माफी योजना को 31 तक बढ़ाया: एक्सईएन

160
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता विनित कुमार ने बताया कि निगम ने बकाया बिजली बिलों पर ब्याज माफी योजना को बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया है। यह योजना शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की घरेलू, कृषि, सरकारी व पंचायत के चालू तथा गैर चालू उपभोक्ताओं पर लागू होगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता बकाया राशी को किस्तों में भी अदा कर सकते हैं।
अगर उपभोक्ता इस बकाया राशी को एकमुश्त जमा करवाते हैं तो उसे 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का लाभ प्रदान किया जाएगा। निगम द्वारा इस स्कीम को 31 मार्च तक बढ़ाकर उपभोक्ताओं को आखिरी मौका दिया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वे इस स्कीम का लाभ उठाए ताकि वे बिजली बिलों का भुगतान आसानी से जारी रखे सकें।
Advertisement