रेस्क्यू टीम ने ट्रालियों में फंसे 40 से ज्यादा लोगों को बचाया
3 लोगों की मौत, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
एस• के• मित्तल
झारखंड, झारखंड के देवघर में त्रिकूट पहाड़ियों पर रोपवे की कई ट्रॉलियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में 12 केबिनों में कई दर्जन लोग फंस गए थे। घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया।
SEE MORE:
- Twitter बोर्ड में शामिल नहीं होंगे Elon Musk, CEO पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
- Wroley E- Scooters ने लॉन्च किए तीन सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेंगे 90 किमी, जानिए इनकी खूबियां
ट्रालियों में फंसे 40 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है। भारतीय सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और जिला प्रशासन ने आपसी सहभागिता से इस पूरे रेस्क्यू को अंजाम तक पहुंचाया है। हालांकि बचाव दलों को सभी लोगों को रेस्क्यू करने में 46 घंटे का वक्त लगा। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर घटना और हादसे में हुई मौतों पर अपनी गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी।
SEE MORE:
Tata Motors, Ashok Leyland समेत ये ऑटो शेयर कराएंगे कमाई, Q4 में कंपनियों की कमाई बढ़ने की उम्मीद
वहीं झारखंड उच्च न्यायालय ने देवघर रोपवे घटना का स्वत: संज्ञान लिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई करेगी। देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि यात्रियों को वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों की मदद से निकाला गया है। तकनीकी खराबी की वजह से रोपवे की कारें आपस में टकरा गई थीं, जिस वजह से यह हादसा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।