परिजनों ने लापता महिला के साथ हादसे की जताई आशंका

 

एस• के• मित्तल
सफीदों, शहर से 10 माह पूर्व अचानक लापता हो गई एक विवाहिता के साथ किसी हादसे की आशंका उसके परिजनों ने जताई है।

SEE MORE;

स्थानीय वार्ड 7 की चमेली ने उसकी पुत्रवधु, उसके बेटे सतीश की विधवा अनिता, के 9 जून 2021 को लापता होने की रिपोर्ट यहां सिटी थाना में दर्ज कराई थी। उपनिरीक्षक अमृतलाल इस मामले की जांच कर रहे हैं। लापता महिला के देवर संजीव ने शनिवार को बताया कि अनिता सतीश की मौत के बाद यहां कपड़ा बेचने का काम करती थी। उसने बताया कि उसके नाम उसके मायके रोहतक में लाखों की संपत्ति है और यहां के एक बैंक में उसके खाते में जमा विधवा पेंशन की 35 हजार रुपये की राशि भी निकाली नहीं गई है। संजीव ने उसके साथ किसी हाफसे की आशंका जताते हुए कहा कि वह कहीँ सकुशल होती तो अपने बैंक खाते से विधवा पेंशन की राशि जरूर निकालती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!