मुख्यमंत्री की सफीदों रैैली की तैयारियों को लेकर जुटा प्रशासन

202
Advertisement

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया सफीदों मंडी का दौरा

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

एस• के• मित्तल
सफीदों, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में प्रस्तावित जनसभा को लेकर वीरवार को जिला प्रशासन जुटा हुआ दिखाई पड़ा। उपायुक्त डा. मनोज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने इस रैली को लेकर वीरवार को शीलाखेड़ी गांव में स्थित राजीव गांधी स्टेडियम, सफीदों के राजकीय महाविद्यालय के साथ लगती खाली जमीन पर तथा सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में बनाए जाने वाले जनसभा स्थल का निरीक्षण किया तथा तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ सफीदों के एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कर्मबीर सैनी व पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन विशेष रूप से मौजूद थे। उपायुक्त ने अपने दौरे के दौरान शीलाखेड़ी गांव के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में बनाए जा रहे हैलीपैड की जगह का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्टेडियम में साफ-सफाई की व्यवस्था, व्हाईट वॉश तथा शौचालयों की समुचित साफ-सफाई, बिजली, पीने के पानी की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने राजकीय महिला महाविद्यालय के साथ लगती खाली जमीन पर जींद रोड़ से पहुंचने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाने तथा हाट रोड़ से पहुंचने वाले वाहनों के लिए सफीदों रेलवे स्टेशन के साथ लगती खाली जमीन पर पार्किंग स्थल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने रैली स्थल पर पहुंचने वाले मंत्रियों, विधायकों, भाजपा नेताओं व वरिष्ठ अधिकारियों के लिए स्टेज के पीछे की साईट पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद उपायुक्त ने सफीदों के विश्राम गृह में पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ली।
यह भी देखें:-

हॉट रोड मालगोदाम पर काम कर रहे युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला… दो घायल… एक पीजीआई रोहतक रैफर… देखिए लाइव…

हॉट रोड मालगोदाम पर काम कर रहे युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला… दो घायल… एक पीजीआई रोहतक रैफर… देखिए लाइव…

 

इस दौरान उन्होंने सड़क मार्ग को दुरूस्त करने, रैली स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था करने, व्यवस्थित तरीके से वाहनों की पार्किंग करवाने, पीने के स्वच्छ पानी की उचित व्यवस्था करवाने, पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाने, रैली स्थल पर बिजली का प्रबंधन करने बारे सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस रैली में सफीदों के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी लोग आएंगे और लोगों को रैली में आने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रूट निर्धारित कर लें। अगर जरूरत पड़े तो लोगों को समूहों में रैली स्थल के लिए रवाना करते रहें ताकि सडक़ों पर जाम की स्थिति न बनें। डीसी ने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रैली स्थल तथा वाहन पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में फायर ब्रिगेड की गाडियों की व्यवस्था करके रखें।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement