सीआईए स्टाफ ने सट्टा खाईवाली करते दो पकड़े

295
Advertisement

दोनों से 26790 रूपए की नकदी बरामद

एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए स्टाफ ने सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए दो लोगों को काबू करके उनसे 26790 रूपए की नकदी बरामद की है। दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए गए है। गश्त के दौरान सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बागडू कलां का विक्रम सट्टा खाईवाली का काम करता है और वह इस समय बीडीपीओ कार्यालय के सामने सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा है। सूचना के आधार पर स्टाफ ने रेडिंग पार्टी तैयार करके उसे मौके से सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया।
यह भी देखें:-

हॉट रोड मालगोदाम पर काम कर रहे युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला… दो घायल… एक पीजीआई रोहतक रैफर… देखिए लाइव…

हॉट रोड मालगोदाम पर काम कर रहे युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला… दो घायल… एक पीजीआई रोहतक रैफर… देखिए लाइव…

तलाशी के दौरान पुलिस ने उससे सट्टे का पर्चा व 20 हजार रूपए की नकदी बरामद की। वहीं दूसरे में मामले में गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने ही गांव बागडू के बिजेंद्र को गांव के बस अड्डा के आसपास सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से सट्टे का पर्चा सट्टा व 6790 रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement