Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर जन स्वास्थ्य विभाग के मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान यूनियन के ब्रांच प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने सरकार से जल्द से जल्द पुरानी पेंशन को बहाल करने, एक्सग्रेशिया नीति को बिना शर्त लागू करने, कर्मचारियों के लिए मेडिकल कैशलेस सुविधा उपलब्ध करवाने, सरकार से सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, रुकी हुई एलटीसी देने, डब्ल्यूटीओ को टेक्निकल ग्रेड देने, ग्रामीण ट्यूबवैलो को पंचायत को न सौंपने की मांग की।
यह भी देखें:-
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन रोडवेज कर्मचारयों ने दिया समर्थन… सफीदों बस स्टैंड से देखिए लाइव…
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन रोडवेज कर्मचारयों ने दिया समर्थन… सफीदों बस स्टैंड से देखिए लाइव
इस मौके पर बलवान सिंह, देवराज शर्मा, बंसीलाल, सुरेंद्र कुमार, अनिल हुड्डा, अजय कुमार, संदीप सांगवान, मदनलाल, अजमेर, नसीब, ममताज, होशियार शर्मा, संदीप, मुनीराम व गुलशन मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement