एस• के• मित्तल
सफीदों, पिल्लुखेड़ा पुलिस ने थाना के गांव जामनी से एक विवाहिता की लाश बरामद की है। फांसी के फंदे से उतारी गई इस लाश की शिनाख्त इसी गांव के जगबीर की पत्नि कविता के रूप मे हुई है। मृतका के भाई कृष्ण निवासी सीवन जिला कैथल के बयान पर पुलिस ने मृतका के पति जगबीर, उसकी सास बीरमती सहित चार लोगों पर हत्या व साजिश का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान मे मृतका के भाई कृष्ण कुमार का कहना है कि उसकी बहन कविता की शादी सात बरस पहले इस गांव के जगबीर से हुई थी जिसका एक 6 वर्षीय बेटा तथा तीन साल की बेटी है। उसने कहा कि मृतका रविवार को उसकी दादी के दाह संस्कार मे शामिल होने को सीवन गई थी जो सांय तक अपने घर जामनी लौट आई थी लेकिन आधी रात के बाद जामनी के सरपंच जयकिशन ने उसे उसकी बहन द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना दी।
यह भी देखें:-
प्रोजेक्ट हैड डॉ• नरेश वर्मा ने कोचिंग स्कूल की शुरुआत पर क्या कहा… सुनिए लाइव…
प्रोजेक्ट हैड डॉ• नरेश वर्मा ने कोचिंग स्कूल की शुरुआत पर क्या कहा… सुनिए लाइव…
उसका कहना है कि आरोपी जगबीर मृतका को पीटता था और उसने अपनी मां, अपने भांजे, अपनी मां व एक दोस्त के साथ मिलकर कविता का गला घोट उसकी हत्या की है। पुलिस ने इसकी सूचना पर लाश को बरामद किया और सीन आफ क्राईम टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके वारिसों को सौंप दिया गया।
YouTube पर यह भी देखें:-