निफा द्वारा लगाए गए रिकार्ड रक्तदान शिविरों में भाग लेने के लिए दिया गया सम्मान
एस• के• मित्तल
सफीदों, समाजसेवा में अग्रणीय भूमिका निभाने वाली वुमेन इरा फाउंडेशन की अध्यक्षा गीतांजलि कंसल को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने हाथों से सम्मानित किया है। यह सम्मान क्रांतिकारी स. भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर सामाजिक संस्था नेशनल इंटिग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) की ओर से देशभर में आयोजित किए गए रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए दिया गया। संस्था को यह सम्मान मिलने पर सफीदों के लोगों खासकर महिलाओं में खुशी की लहर है। निफा द्वारा यह सम्मान कार्यक्रम करनाल में आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम में देशभर से आए 27 युवाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू ने बताया कि शहीदी दिवस पर एक दिन में एक लाख तीन हजार यूनिट रक्त एकत्र करने का वल्र्ड ऑफ रिकार्ड बना था। इसके लिए देशभर की सामाजिक संस्थाओं ने अपने यहां रक्तदान शिविरों का आयोजन किया था। इनमें वुमेन इरा फाउंडेशन ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया था।
यह भी देखें:-
सफीदों शहर थाना में शहीदी दिवस मना कर पुलिस ने की बड़ी पहल… कहा… नशे से दूर रहकर देश की उन्नति में युवा करे योगदान… देखें लाइव…
वुमेन इरा फाउंडेशन की अध्यक्षा गीतांजलि कंसल ने कहा कि विज्ञान की तमाम उन्नति के बावजूद अभी तक रक्त का कोई विकल्प तैयार नहीं किया जा सका है और इसकी पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। इसलिए मानव को अपने जीवन में रक्तदान कर पुण्य कमाना चाहिए। दान किया गया रक्त 72 घंटे की अवधि में बिना किसी अतिरिक्त खुराक के स्वयं पूरा हो जाता है और दान की गई रक्त की चंद बूंदे किसी जरूरतमंद मरीज और घायल व्यक्ति को जीवन दान दे सकती है। इसी उद्देश्य को लेकर वुमेन इरा फाउंडेशन ने इस नेक कार्य में अपनी आहुति डाली थी। आज जो सम्मान वुमेर इरा को मिला है उसके लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। उनकी बदौलत ही रक्तदान शिविर का सफल संचालन हो पाया था।
YouTube पर यह भी देखें:-