शहीदों ने अपने संक्षिप्त जीवन में जलाई क्रांति की मशाल : ज्योति थनई
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों की पुरानी अनाज मंडी स्थित उड़ान ग्रुप ट्रस्ट के सैंटर पर शहीदी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षा संस्था की महिला विंग की अध्यक्षा ज्योति थनई ने की। इस मौके पर उपस्थित महिलाओं ने शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। अपने संबोधन में महिला अध्यक्ष ज्योति थनई ने कहा कि 23 मार्च का दिन देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर करने वाले तीन वीर सपूतों का शहीदी दिन है। भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए। यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने वा गौरव का अनुभव कराता है, बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रद्धांजलि देता है।
यह भी देखें:-
जींद रोड मलार जयपुर के पास दो गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत… स्विफ्ट गाड़ी में सवार पांच घायल… सफीदों के नागरिक अस्पताल से देखिए लाइव…
इन शहीदों ने अपने अति संक्षिप्त जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, उनके बाद शायद अब किसी के लिए संभव न होगी। इस अवसर पर मोनिका शर्मा, अनुपम,सिंपी जैन, सुदेश जैन, सीमा रोहिला, अंजू, काजल, मुस्कान, तन्नू, झलक, चारु, खुशबू, अनु, ज्योति, सोनिया, मंजू, यशवी, अनवी व अन्य छात्राओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
YouTube पर यह भी देखें:-