एस• के• मित्तल
सफीदों, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति व वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में नगर के होली मोहल्ला स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर प्रांगण में सामूहिक सुंदरकांड व श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की। पुरोहित दीनबंधु दीनानाथ, विहिप सत्संग प्रमुख रामकरण कश्यप, समाजसेविकाअनु शर्मा व विहिप नगर प्रचार प्रमुख मुकेश वर्मा ने श्री सुंदर कांड व हनुमान चालीसा का सुमुधुर पाठ किया। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष जयदेव माटा, नगर मंत्री राजीव वर्मा व वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के अध्यक्ष यशपाल सूरी ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में विहिप के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया यह सामूहिक सुंदरकांड व श्री हनुमान चालीसा का पाठ देश की आजादी के लिए युवावस्था में ही अपने जीवन का बलिदान देने वाले भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत को समर्पित है। देश आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है और पूरे देश में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की गाथाएं गाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव स्वतंत्रता आंदोलन को नई धार दी थी और अंग्रेजों ने इन्हें आतंकवादी बताकर फांसी पर लटका दिया था। इन तीनों बलिदानों को शहीद का दर्जा देने की मांग देश में निरंतर उठ रही है।
यह भी देखें:-
शहीदी दिवस पर गुरु नानक संघ सेवा समिति ने किया बच्चों को सम्मानित व लगाया रक्तदान शिविर… देखिए लाइव…
शहीदी दिवस पर गुरु नानक संघ सेवा समिति ने किया बच्चों को सम्मानित व लगाया रक्तदान शिविर… देखिए लाइव…
उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वह इन शहीद क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा प्रदान करें। इस अवसर पर प्रमोद गौतम, नरेंद्र शास्त्री, ओमप्रकाश वशिष्ठ, नानक खन्ना, मनोज दीवान, बृजभूषण, योगेश गर्ग, दर्शना गौतम, कविता शर्मा, मंजू गौतम, नीटू दीवान, अनु शर्मा, किरण शर्मा, नीतू दीवान, हेमलता क्वात्रा, ममता भाटिया, अनीता शर्मा, पूनम मित्तल, बबीता, संदीप शर्मा, निर्मल भाटिया, होशियार सिंह, कश्मीरी लाल भाटिया, संजय अधलखा, संदीप व सुमन मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-