महिलाओं की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

अर्जुन स्टेडियम में देखने को मिले रोचक मुकाबले

 

एस• के• मित्तल
जींद,    स्थानीय अर्जुन स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिलास्तरीय खेलकूद  प्रतियोगिता में मंगलवार को महिलाओ के बीच रोचक मुकाबले रहे।  इस खेल प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी साकेत शुभ ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुमित्रा लाठर, सुपरवाइजर कान्ता देवी, रामरत्ती, दर्शना देवी, आंगनवाडी कार्यकर्ता कमलेश देवी, पूनम रानी, राजबाला, पूजा उपस्थित रहीं। इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता के दौरान सौ मीटर रेस में जाजवान गांव की राजबाला प्रथम स्थान पर रही। इसी कड़ी में खटकड़ गांव की सुमन और कंडेला गांव की कविता ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार मटका दौड़ में जुलाना खंड की सुमन पहले, सफीदों खंड की प्रेमदेवी दूसरे व जींद खंड की सुनीता ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
यह भी देखें:-

3 अप्रैल को सीएम की रैली को लेकर गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्री श्रवन कुमार गर्ग जी ने दिया व्यापारियों को निमंत्रण… देखिए लाइव…

3 अप्रैल को सीएम की रैली को लेकर गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्री श्रवन कुमार गर्ग जी ने दिया व्यापारियों को निमंत्रण… देखिए लाइव…

चार सौ मीटर रेस में नंदगढ़ गांव की मधु प्रथम, उझाना की काफी द्वितीय, घसोकलां गांव की पूजा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। साईकिल रेस में बिशनपुरा गांव की स्वाति ने पहला, उचाना की राजेशमनी ने दूसरा व अहिरका गांव की रेनू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आलू दौड़ में नगूरा गांव की गीता ने पहला, नरवाना खंड की संतोष ने दूसरा और जुलानी गांव की सुमन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

 

YouTube पर यह भी देखें:-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!