एस• के• मित्तल
सफीदों, श्री गौशाला एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने गौशाला के मजदूरों के साथ होली मनाई। गौशाला कमेटी के पदाधिकारियों व मजदूरों ने आपस में रंग-गुलाल लगाया तथा मजदूरों को नकद राशी देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला समिति के अध्यक्ष शिवचरण कंसल ने की। अपने संबोधन में प्रधान शिवचरण कंसल ने कहा कि होली का पर्व रंगों से सरोबार होकर आपस के गिले-शिकवे मिटाने का त्यौहार है। इस त्यौहार को गौशाला एसोसिएशन ने गऊओं और यहां काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को समर्पित किया है। गौशाला एसोसिएशन ने महसूस किया कि कई दर्जन प्रवासी मजदूर अपने परिवारों से दूर रहकर यहां काम कर रहे हैं और त्यौहार किसी खास का नहीं होता, त्यौहार हर किसी का होता है।
यह भी देखें:-
23 मार्च शहीदी दिवस पर गुरु नानक सेवा संघ समिति करेगी बच्चों को सम्मानित एवं लगाएगी रक्त दान शिविर… सुनिए लाइव…
यहां काम कर रहे मजदूरों को यह अहसास नहीं होना चाहिए कि वे अपने परिवारों से दूर हैं। इन मजदूरों को अपनत्व का अहसास प्रदान करने व मिल जुलकर इस त्यौहार मनाने की सोच के साथ यह आयोजन किया गया है। इस मौके पर प्रधान शिवचरण कंसल के अलावा पवन सिंगला, सुरेंद्र मित्तल, प्रवीन मित्तल, श्रवण गोयल, महाबीर मित्तल, हुकमचंद गोयल व सोनी गर्ग मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-