पंजाब की जनता ने बड़े-बड़े धुरंधरों को चुन-चुनकर बाहर का रास्ता दिखाया: डा. सुशील गुप्ता

389
Advertisement

सफीदों में आम आदमी पार्टी ने निकाली विजय यात्रा

एस• के• मित्तल
सफीदों,  पंजाब की जनता ने बड़े-बड़े धुरंधरों को चुन-चुनकर विधानसभा से बाहर का रास्ता दिखाया है। यह बात राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने कही। वे सफीदों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई विजय यात्रा के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष लाभ सिंह सिधू विशेष रूप से मौजूद थे। सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की बंफर जीत जनता आम आदमी की जीत है। वहां के लोगों ने जातपात, धर्म व ऊंच-नीच से ऊपर उठकर पंजाब के हित व खुशहाली के लिए भ्रष्टाचारी सरकार को नकारकर गुड गवर्नेंस की सरकार का खुले दिल से चयन किया है। पार्टी किसी खास को ना देखकर पंजाब के आम लोगों को टिकटें प्रदान की और उसका नतीजा यह रहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को एक मोबाइल रिपेयर वाले व्यक्ति ने हरा दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब की इस जबरदस्त जीत का असर हरियाणा प्रदेश में भी चुनावों में दिखेगा। पंजाब की इस बड़ी जीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क व रोजगार के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्यों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा है हरियाणा में भी निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। पंजाब में जीत के उपरांत पूरे देश में खासकर हरियाणा के कार्यकर्ताओं में एक विशेष जोर देखने को मिल रहा है। पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता जिला व विधानसभा स्तर पर विजय यात्राएं निकाल रहे है। हरियाणा के विभिन्न दलों के बड़े-बड़े लीडर आम आदमी पार्टी की दफ्तर की चौखट पर दस्तक दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी ईमानदार, चरित्रवान व सीएम अरविंद केजरीवाल के विचारधारा को मानने वाले लोग हैं उनका पार्टी में स्वागत है। चार अन्य विधानसभाओं में आप की हार पर उन्होंने कहा कि चारों विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं ने अच्छी मेहनत की और उसका परिणाम यह रहा कि पार्टी का वोट प्रतिशत वहां पर काफी बढ़ा है। उन्होंने साफ किया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में होने वाले निकाय व पंचायती राज चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी और ईमानदार लोगों को इन चुनावों को लेकर पार्टी का टिकट प्रदान किया जाएगा।
यह भी देखें:-

आम आदमी पार्टी का विजय जुलूस पहुंचा सफीदों… इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने क्या कहा… सुनिए लाइव…

आम आदमी पार्टी का विजय जुलूस पहुंचा सफीदों… इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने क्या कहा… सुनिए लाइव…

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस पूरे देश में खत्म हो चुकी है और वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस का कोई नाम लेवा नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा आपस में मुंह मीठा करवाने पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने आपस में इसलिए मुंह मीठा करवाया है क्योंकि ये दोनों पाटियां पंजाब में बराबरी पर रहीं। हरियाणा सरकार द्वारा पेश किया गया बजट पूरी तरह से निराशाजनक रहा। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीटें पहले की अपेक्षा काफी कम हुई है तथा जो जीत प्राप्त हुई है वह धन और बल के द्वारा प्राप्त की गई है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement