डेगूं का डंक: जिले में डेंगू के 8 नए मरीज मिले, आंकड़ा 92 पार

 

  • रोजाना 30 से अधिक घरों में डेंगू लार्वा मिले रहे पॉजिटिव

मौसम में लगातार हो परिवर्तन से डेंगू की रफ्तार बढ़ती जा रही है, शनिवार को डेंगू के आठ नए केस आए है।

 

इनमें चार करनाल शहर व 3 केस कुंजपुरा व एक इंद्री से डेंगू पॉजिटिव व्यक्ति मिला है। जबकि दो दिनों में डेंगू के 15 केस आ चुके है। जिले में डेंगू का आंकड़ा 92 पर पहुंच चुका है। रोजाना जिले से 30 से अधिक घर डेंगू लार्वा पॉजिटिव मिल रहे है।

डेंगू शहर में सबसे ज्यादा फैल रहा है, डेंगू के आधे केस शहर में 46 केस आ चुके है। जबकि 46 केस अन्य ब्लॉक से आए है।

पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड को घौंपे चाकू: गेट पास पर्ची पर हुआ विवाद; आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7 हजार 208 घर पॉजिटिव मिल चुके है। 3 हजार 397 लोगों को नोटिस दिए जा चुके है।

जिले में अभी तक 890 एलाइजा टेस्ट हुए है जो अभी 92 केस डेंगू पॉजिटिव मिल चुके है। डेंगू के जहां रोजाना दो से तीन केस आ रहे थे। अब रफ्तार बढ़कर 5 से 8 तक आ चुकी है। त्योहार के सीजन में लोगों को डेंगू बुखार के प्रति जागरुक होने की जरुरत है।

डॉक्टरों के अनुसार व्यक्ति इस मौसम में पूरी बाजू के कपड़े पहने व मच्छरदानी का उपयोग करंे।

iPhone सिनेमाई मोड: फिल्म कैसे करें, संपादित करें और सब कुछ जो आपको आरंभ करने की आवश्यकता है

शहर में इन जगह से आ चुके डेंगू केस

ढेहा बस्ती, महिला आश्रम, आनंद विहार, प्रीतम नगर, रामनगर, कमीशन हाउस, बसंत विहार, शास्त्री कॉलोनी, पुरानी सब्जी मंडी एरिया, नगर निगम ऑफिस, चौधरी कॉलोनी, सेक्टर-6,7,13,12,14 व 16 शामिल है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक बीडीपीओ की ओर से फॉगिंग नहीं हो पाई है।

यहां है डेंगू वार्ड की सुविधा
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल्पना चावला व जिला नागरिक अस्पताल में डेंगू वार्ड की विशेष सुविधा दी गई है। जहां व्यक्ति दाखिल होकर डेंगू बुखार संबंधित इलाज नि:शुल्क करा सकते हंै।

^डेंगू को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों में जाकर रोजाना डेंगू लार्वा चेक कर लोगों को नोटिस दिए जा रहे है। लोगों को भी डेंगू बुखार के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।
-डॉ. योगेश शर्मा, सीएमओ, करनाल।

 

खबरें और भी हैं…

.
पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड को घौंपे चाकू: गेट पास पर्ची पर हुआ विवाद; आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!