एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव मलिकपुर में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक द्वारा महिला दिवस पर एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक मैनेजर सौरभ ने की। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर प्रवीन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैंक मैनेजर सौरभ ने ग्रामीणों को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत सालाना सिर्फ 12 रूपये में दो लाख का दुर्घटना बीमा किया जाता है। इसी प्रकार जीवन ज्योति योजना में सालाना 330 रूपये देकर 2 लाख का जीवन बीमा किया जा सकता है। अटल पेंशन योजना में छोटा सा निवेश करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।
यह भी देखें:-
महिला दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय सफीदों सैंटर क्या कर रहा… देखिए लाइव…
महिला दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय सफीदों सैंटर क्या कर रहा… देखिए लाइव…
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक प्रोग्राम मेनेजर प्रवीन कुमार ने बैंक द्वारा महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को लोन की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही सीएफएल सेंटर मेनेजर राजु शर्मा ने ग्रामीण महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विवाह शुगन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
YouTube पर यह भी देखें:-