एस• के• मित्तल
सफीदों, पिस्तौल के बल पर बाइक लूटने वाले 3 बदमाशों को थाना पिल्लूखेड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से लूटी गई बाइक बरामद की जा चुकी है। वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल व अन्य सामान को बरामद करने के लिए पुलिस ने बदमाशों को 1 दिन के रिमांड पर लिया है।
आरोपी अरबीन व रिंकू गांव लोहचब और शुभम गांव कालवा का रहने वाला है। जांच अधिकारी एसआई सत्यवान ने बताया कि आरोपियों को काबू करके उनसे 4000 रूपए नकद व लूटी गई बाईक बरामद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी अरबीन, रिंकू व शुभम को गिरफ्तार किया गया है। लूट की वारदात में प्रयुक्त की गई पिस्तौल व मोटरसाईकिल को बरामद करने के लिए तीनों आरोपियों का 1 दिन का रिमांड लिया गया है। इस संबंध में मलार निवासी दिनेश ने थाना पिल्लुखेड़ा में 30 जुलाई को केस दर्ज कराया हुआ था। उसने बताया कि वह रेलवे में काम करता है व रेलवे जंक्सन जींद पर तैनात है।
वह 29 जुलाई को टीवीएस एजेंसी से नई बाइक अपाचे लेकर आया था व उस पर सवार होकर घर जा रहा था। सफीदों रोड पर हवेली होटल के पास पहुंचा तो बाईक पर आए तीन लडकों ने उसकी बाईक रुकवाकर दो लडकों ने उसके हाथ पकड लिए व तीसरे ने उसे पिस्तोल दिखाकर मोबाईल, पर्स जिसमें 4200 रूपए व अन्य दस्तावेज थे छीन लिए व मोटरसाईकिल भी छीनकर जींद की तरफ फरार हो गए।