सीट बढ़ोतरी की मांग: इनसो ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

 

एमडीयू में यूजी व पीजी की सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर इनसो प्रतिनिधिमंडल ने इनसो छात्र नेता दीपक मलिक के नेतृत्व में कुलसचिव डाॅ. गुलशन तनेजा को ज्ञापन साैंपा। छात्र नेता दीपक मलिक ने बताया कि यूजी व पीजी के सभी कोर्स की दाखिला प्रक्रिया चल रही है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों की संख्या बहुत ज्यादा है। काफी छात्र दाखिले से वंचित रह गए हैं।

फसल अवशेष जलाने पर 6 किसानों को दिया नोटिस: अगर पिछले रिकार्ड से मैच हुआ किसान का नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई, 15 हजार रुपए तक हो सकता है जुर्माना

छात्रों की मांग को देखते यूजी व पीजी की 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाए। छात्र दाखिले से वंचित न रहे। सभी छात्र दाखिला लेकर अपना भविष्य बना सकें। कुलसचिव डाॅ. गुलशन तनेजा ने सभी मांगों को ध्यान पूर्वक सुना व सीट बढ़ोतरी पर जल्दी फैसला लेने की बात कही।

इस दौरान मोहित सांगवान, विशेष अहलावत, प्रियांशु सुहाग, गौरव मलिक, चिराग खत्री, देव छिल्लर, कृष्ण गुलिया, कुकी, सौरव मलिक, दीपक दलाल व आशीष मौजूद रहे।

 

खबरें और भी हैं…

.रामकरण बैयापुर गैंग का इनामी शूटर पकड़ा: 2 साल से फरार था जसबीर; हत्या और मारपीट के कई केस, STF ने सोनीपत में दबोचा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!