सेमग्रस्त एवं लवणीय सुधार योजना के लिए किसान 15 अप्रैल तक करें पंजीकरण

391
Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद,   कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में सेमग्रस्त एवं लवणीय भूमि सुधार की योजना लांच की है। योजना के लिए जिला के किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर आगामी 15 अप्रैल तक पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार किसानों को अपनी जमीन पोर्टल पर लवणीय भूमि दर्ज करानी होगी।  किसान को ऑनलाइन आवेदन करते हुए लिखित सहमति, राजस्व रिकार्ड की फर्द, बैंक ब्यौरा सहित जानकारी देनी होगी। आवेदन सिर्फ जमीन का मालिक ही सकता है। आवेदन के साथ 1 हजार रुपये फीस देनी होगी। जो बाद में किसान द्वारा दिया जाने वाले 20 प्रतिशत अंशदान में शामिल हो जाएगी। जिला का कोई भी किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है।
यह भी देखें:-

यूक्रेन से जींद की प्रीति जागड़ा ने सही सलामत घर लौटने पर बताई यूक्रेन की ज़मीनी हकीकत… सुनिए लाइव…

यूक्रेन से जींद की प्रीति जागड़ा ने सही सलामत घर लौटने पर बताई यूक्रेन की ज़मीनी हकीकत… सुनिए लाइव…

 

YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement