आढ़तियों का यमुनानगर में जोरदार प्रदर्शन: शिक्षामंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे; बोले- सरकार ने सड़क पर आने को विवश किया

 

हरियाणा के यमुनानगर में अनाजमंडी आढ़तियों ने मांगों को लेकर मंगलवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के आवास के बाहर किया प्रदर्शन। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सापरा को मांगों काे लेकर ज्ञापन सौंपा। आढ़तियों ने सरकार पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है।

आढ़तियों का यमुनानगर में जोरदार प्रदर्शन: शिक्षामंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे; बोले- सरकार ने सड़क पर आने को विवश किया

यमुनानगर की अनाजमंडी के आढ़ती मंगलवार को नारेबाजी करते हुए जगाधरी में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के आवास पर पहुंचे। यहां पर सरकार के खिलाफ आढ़तियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मंत्री आवाज पर नहीं थे। इसके बाद आढ़तियों ने भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सापरा मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जगाधरी मंडी प्रधान मनीष कंबोज ने कहा कि मंडी आढ़तियों को कभी भी किसी भी सरकार में प्रदर्शन करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

आढ़तियों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस तैनात रही।

आढ़तियों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस तैनात रही।

बीजेपी सरकार ने मंडी आढ़तियों कोसड़क पर लाने का काम किया है। आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि सरकार से 3 बार वार्तालाप हुई है, लेकिन किसी भी मांग पर सहमति नहीं बन पाई है। बैठक में मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद थे, लेकिन वह बिना किसी आढती की बात सुने बीच में ही उठ कर चले गए। आढती बुधवार को करनाल में सीएम हाउस का घेराव करेंगे।

मंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठे आढ़ती।

मंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठे आढ़ती।

मंडी एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्य सड़क पर ही दरी बिछाकर तकरीबन एक से डेढ़ घंटा शिक्षा मंत्री आवास के बाहर बैठ कर प्रदर्शन करते रहे। इस मौके पर जगाधरी एसडीएम सुशील कुमार, डीएसपी रादौर रजत कुमार, थाना छछरौली एचएचओ लज्जाराम, थाना प्रताप नगर एसएचओ पृथ्वी, एसएचओ राकेश राणा मौजूद थे।

 

खबरें और भी हैं…

.
मेवात में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने मचाया हड़कम्प: पंचायती राज विभाग कार्यालय में किया औचक निरीक्षण, नदारद मिले अधिकारी व कर्मचारी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!