सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज

122
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल     

सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव टीटो खेड़ी निवासी मोहित ने कहा कि सांय करीब पौने 7 बजे मैं व सुरेंद्र मेरे मामा के लड़के आकाश की मोटरसाइकिल पर सवार होकर सफीदों शहर के लिए निकले थे।

रीगल वाइन ग्रुप के कारिंदे से लूटपाट: 5 युवकों ने पिस्तौल दिखाकर छीने 60 हजार, गाड़ी का ईंट से शीशा भी तोड़ा

मेरे मामा का लड़का आकाश मोटरसाइकिल चला रहा था मैं बीच में बैठा था व सबसे पीछे सुरेंद्र बैठा हुआ था। करीब 7 बजे जब हम सफीदों-पानीपत रोड पर गांव अंटा मोड पर पहुंचे तो सफीदों शहर की तरफ से आ रही एक कार का चालक अपनी गाड़ी को बड़ी तेज रफ्तार गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आ रहा था। जिसने सीधी टक्कर हमारी बाइक में दे मारी। टक्कर लगते ही हम सभी मोटरसाइकिल सहित जमीन पर गिर गए जिससे हम सभी को काफी चोटें आई।

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL अब अंतिम Android 12 अपडेट प्राप्त कर रहा है: सभी विवरण

फिर मौके से मुझे, मेरे मामा के लड़के आकाश व सुरेंद्र को परिजन सरकारी अस्पताल सफीदों में लेकर आए। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रेफर कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 279, 337, 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement