एस• के • मित्तल
सफीदों, वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल की एक बैठक नगर के आर्य समाज मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि नंदकिशोर ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष यशपाल सूरी ने की। बैठक में सफीदों इलाके की विभिन्न समस्याओं व मुद्दों पर गहनता से विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ नागरिक सफीदों की समस्याओं को शासन व प्रशासन के सम्मुख उठाकर उनका निराकरण करवाने में का प्रयास करेंगे। बैठक में सफीदों की सड़कों पर घूम रहे आवारा गौवंश, सड़कों व गलियों की खस्ता हालत, पार्कों की खराब व्यवस्था व बदहाल सफाई व्यवस्था के बारे में चर्चा हुई। बैठक में योजना बनाई गई वरिष्ठ नागरिक सफीदों की समस्याओं को लेकर जल्द शासन व प्रशासन से मिलेंगे।
इस मौके पर राजेंद्र वशिष्ठ, मा. हंसराज, एडवोकेट बृजेश्वर अग्रवाल, सुल्तान सिंह, दर्शनलाल मेहता, जयदेव माटा, होशियार सिंह, धर्म सिंह, वेदप्रकाश नंदवानी, निर्मल भाटिया, सत्यदेव चौबे, देवराज, रामभगत, चेतनदास व इंद्र सिंह रोहिल्ला मौजूद थे।