गणेश महोत्सव कार्यक्रम का दिया निमंत्रण

196
Advertisement

 

 

एस• के • मित्तल     

सफीदों, अग्रवाल यूथ क्लब की टीम प्रधान मयंक गर्ग के नेतृत्व में 31 अगस्त से जींद में शुरू हो रहे गणेश महोत्सव को लेकर इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि एवं समाजसेवी शिवचरण दास गर्ग व अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल को निमंत्रण देने के लिए सफीदों पहुंची।

जगाधरी में युवक ने किया सुसाइड: श्याम सुंदर पुरी कॉलोनी में किराए के मकान में लगाई फांसी, परिजन बोले- मर्डर हुआ

पत्रकारों से बातचीत में प्रधान मंयक गर्ग ने बताया कि 31 अगस्त बुधवार को प्रात: 11 बजे मूर्ति स्थापना एवं पूजन किया जाएगा। जिसमें विशेष रूप से कलश यात्रा तथा 51 गणपति भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विवेकानंद नगर जींद में होगा। इसी दिन सांय को विशेष भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें भजन प्रवाहक साक्षी अग्रवाल जयपुर, नरेश भजनी जींद व शुभम ठाकरान गुरुग्राम गणेश वंदना करेंगे। उससे अगले दिन 1 सितंबर को रात्रि 8 बजे ब्रजरस अनुरागी पूर्णिमा दीदी श्रीधाम वृंदावन बरसाना से पहुंचकर भजनों की वर्षा करेंगी।

 

पानीपत में श्रमिक की हत्या: राजमिस्त्री ने कस्सी से गला काट कर उतारा मौत के घाट; मौके से कस्सी बरामद

इसके अलावा भजन प्रभावक राघवेंद्र सरकार हांसी भी अपनी भजनों की सेवा देंगे। पहले दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद जींद की चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी होंगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल करेंगे। वहीं संध्याकालीन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी विनोद गोयल होगी। वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में सर्राफा एसोसिएशन जींद के अध्यक्ष सुनील जिंदल, हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद के अध्यक्ष अंशुल सिंगला, प्रमुख समाजसेवी शिवचरण दास गर्ग व साड़ी एसोसिएशन जींद के प्रधान सावर गर्ग होंगे। 1 सितंबर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाटू श्याम धर्मार्थ ट्रस्ट के महासचिव विनोद गर्ग होंगे तथा अध्यक्षता खाटू श्याम धर्मार्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मदनलाल गोयल करेंगे। वही सम्मानित अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी राकेश गोयल व सुनील गर्ग शिरकत करेंगे। इस मौके पर प्रधान मयंक गर्ग के अलावा शुभम गोयल व दीप्तानंद सिंगला मौजूद थे।

IPhone 14 लॉन्च से पहले, रिपोर्ट के संकेत Apple सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर ला सकता है

Advertisement