Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रेलवे माल गोदाम में कार्य करने वाले श्रमिकों को संघ की जिला सहप्रभारी सुनीता चंदन ने ई-श्रम कार्ड बांटे। इस कार्यक्रम में करीब 150 श्रमिका को ई-श्रम कार्ड का वितरण किया गया। अपने संबोधन में सुनीता चंदन ने कहा कि जिस प्रकार आधार कार्ड व पैन कार्ड जरूरी है उसी प्रकार रेलवे श्रमिकों के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग भारत सरकार द्वारा जारी किए जा रहे ई-श्रम कार्ड की भी आवयश्क है। इस कार्ड की सहायता से श्रमिकों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। सभी श्रमिकों का डेटाबेस तैयार करके संघ को भेजा जाएगा ताकि उनको सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि जिन श्रमिकों ने ई-श्रम कार्ड को रेलवे गोदाम व वेयरहाउस वर्कर के तहत बनवाया है उनको सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों का एक विशेष कोड जारी किया गया है। जिससे रेलवे माल गोदाम के कर्मचारी के रूप में उन्हें अपनी पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों का पंजीकरण संपन्न होने के बाद संगठन रेल मंत्रालय एवं श्रम मंत्रालय के साथ बैठक करके श्रमिकों का डेटाबेस प्रस्तुत करके रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों का सही मजदूरी दर व वेतनमान सुनिश्चित करवाने की दिशा में काम करेगी।
यह भी देखें:-
नगरपालिका चेयरमैन उम्मीदवार श्रीमती अरूणा जैन के प्रतिनिधि राकेश जैन ने “हर घर दस्तक” कैंपेन की शुरुआत पर क्या कहा… सुनिए लाइव…
उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार के अध्यक्षता में आयोजित हुई दूसरी त्रिपक्षीय बैठक में श्रमिक संघ द्वारा रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु 13 मांगों को प्रस्तुत किया गया। जिस पर श्रम मंत्रालय ने श्रमिक संघ के द्वारा रखी गई 13 मांगों को जायज करार देते हुए उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों का भी सरकारी पंजीकरण करके भारत सरकार द्वारा जारी सभी योजनाओं से श्रमिकों को लाभान्वित किया जाए।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement