एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने खेत से लोहे के 8 पाईप चोरी करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव मुआना निवासी हरिराम ने कहा कि उसने गांव मुआना में खेत ठेके पर लिए हुए हैं। खेत में बने ट्यूबवैल के कोठे के अंदर लोहे के 8 पाईप रखे हुए थे। हर रोज की तरह से वह कोठे का ताला लगाकर घर पर चला गया था लेकिन सांय 5 बजे जब वह खेत में गया तो पाया कि कोठे का ताला टूटा हुआ था और वहां से 8 पाईप नदारद थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 454 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें:-
सफीदों उपमंडल में 5 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास पर गांव सिंघाना से सांसद श्री रमेश कौशिक… सुनिए…
YouTube पर यह भी देखें:-