सहकारिता में छिपी है उज्जवल भविष्य की चाबी: अदिति सांगर

एस• के• मित्तल   
सफीदों, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कार्यालय द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन दादी सती रानी स्थल सफीदों पर किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि सहायक रजिस्ट्रार अदिति सांगर ने शिरकत की। इस मौके पर दादी सती रानी समिति के अध्यक्ष मनोज दीवान विशेष रूप से मौजूद थे।
इस मौके पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा बच्चों ने दादी सती रानी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में सहायक रजिस्ट्रार अदिति सांगर ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए उन्हे एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम में सहकारिता का महत्व समझाते हुए कहा कि उज्जवल भविष्य की चाबी निरंतर प्रयास व सहकारिता के सिद्धान्तों में छिपी है। हमारा निजि विकास हमारे सामूहिक उत्थान में ही छिपा है। इस मौके पर पौधों व किताबों का वितरण किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भाषण व ड्राइंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले बच्चे को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, सुरजीत सिंह, रमेश चंद्र, अशोक कुमार गुप्ता, सचिन कुमार, प्रदीप कुमार, प्रवीन कुमार, दीपक कुमार, मंजू, सुमित कुमार व अजय कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!