एस• के• मित्तल
जींद, सीआईए स्टाफ जींद ने 315 बोर के अवैध असला के साथ आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान गांव धमसेना बिहार का मोहम्मद शमसाद जो कि फिलहाल कृष्णा कॉलोनी जींद का निवासी है बताई गई है। पुलिस ने थाना शहर जींद में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर युवक के खिलाफ जांच शुरु कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि उनकी टीम जयंती देवी मंदिर के नजदीक गस्त पर मौजूद थी कि मुख्य सिपाही सुरेंद्र को गुप्त सूचना मिली कि मोहम्मद शमसाद अवैध असला लिए हुए है जो इस वक्त पटियाला चौक के नजदीक बिजली घर के सामने खड़ा है जो कहीं जाने की फिराक में है।
यह भी देखें:-
2017 से अब तक के मामलों में जप्त लाखों रुपए की शराब बहाई नाली में…देखिए लाइव रिपोर्ट सफीदों के सदर थाना से…
जिस पर टीम ने देरी ना करते हुए तुरंत रेड की व युवक को काबू किया। उसका
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद शमसाद बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक पिस्टल 315 बोर बरामद किया गया। आरोपी से उसका लाइसेंस मांगा तो है लाइसेंस पेश न कर सका। जिसपर पुलिस ने असला सहित युवक को कब्जे में ले लिया व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
YouTube पर यह भी देखें:-