लाठी-डंडों व रोड से हत्या करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

एस• के• मित्तल
जींद,    जींद पुलिस द्वारा थाना सदर एरिया के गांव सिंधवी खेड़ा में लाठी डंडों व लोहे की रोड से चोट मारकर व्यक्ति की हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। तीनों आरोपी अमन, संजय व राहुल गांव सिंधवी खेड़ा के रहने वाले हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। बता दें कि गांव सिंघवी खेड़ा के रहने वाले दर्शन सिंह ने दिनांक 11 फरवरी 2022 को थाना सदर जींद में बयान दर्ज करवाया कि वह अपने बड़े लड़के देवेंद्र तथा छोटे लड़के जयपाल के साथ 10 फरवरी की रात को लगभग 10:30 बजे अपने मकान की छत पर सो रहा था तो अचानक एक ईंट पत्थर के फेंकने की आवाज हुई जिस पर उन्होंने उठकर देखा तो गेट के बाहर हाथ में लकड़ी के डंडे व लोहे की रॉड लिए हुए जगदीश वासी सिंघवी खेड़ा उसके तीन लड़के संजय, साहिल व सोमबीर व अजय,राहुल पुत्र रामदिया, राहुल पुत्र फुलकुमार, नरेंद्र वासी सिंधवी खेड़ा खड़े थे जिन्होंने उन पर हमला कर दिया। अमन, नरेंद्र व सोमबीर ने अपने हाथों में लोहे की रॉड और जगदीश, साहिल व संजय के हाथों में लकड़ी के डंडे थे। सोमबीर ने अपने हाथ में पिस्तौल भी लिया हुआ था। अमन अपने हाथ में ली हुए रोड से उसके लड़के जयपाल के सिर में चोट मारी। नरेंद्र ने भी लोहे की रोड जयपाल के सिर पर मारी उसके बाद उन सभी ने उस पर भी हमला कर दिया। सोमबीर ने किए हुए पिस्तौल से दो हवाई फायर भी किए। आसपास के लोग शोर सुनकर वहां आए तो वह सभी लोग वहां से फरार हो गए। चोट गंभीर होने के कारण जयपाल को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक दाखिल किया गया। इलाज के दौरान 11 फरवरी को जयपाल की मौत हो गई।
यह भी देखें:-

बिहार से एक लड़की रास्ता भटक कर पहुंची सफीदों सदर थाना… चाइल्ड हेल्पलाइन जींद एवं एएचटीयू/ राज्य अपराध शाखा अधिकारी ने पहुंच लिया अपनी कस्टडी में… बच्ची के बारे में किसी को हो जानकारी तो 9768452000 एचसी संजय को कांटेक्ट करें…

बिहार से एक लड़की रास्ता भटक कर पहुंची सफीदों सदर थाना… चाइल्ड हेल्पलाइन जींद एवं एएचटीयू/ राज्य अपराध शाखा अधिकारी ने पहुंच लिया अपनी कस्टडी में… बच्ची के बारे में किसी को हो जानकारी तो 9768452000 एचसी संजय को कांटेक्ट करें…

दर्शन सिंह ने बताया कि साल डेढ़ साल पहले भी इन लोगों ने जयपाल को चोटे मारी थी जिसका आपस में समझौता हो गया था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने दोबारा हमला किया है। जिस पर थाना सदर जींद में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई। थाना सदर जींद प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसंधानकर्ता उप निरीक्षक संजय कुमार ने नामजद तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने जयपाल को लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से सिर में चोट मारकर हत्या कर दी थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन, संजय व राहुल वासी सिंधवी खेड़ा के रूप में की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान पूछताछ कर लाठी व लोहे की रोड बरामद की जानी है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!