संत रविदास ने समाज को हमेशा भाईचारे और सहिष्णुता की सीख दी – राकेश जैन

291
Advertisement

सफीदों में धूमधाम से मनाई गई गुरू रविदास जयंती

एस• के• मित्तल
सफीदों,    सफीदों में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर में अनेक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रविदास सभा द्वारा नगर की पुरानी अनाज मंडी में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन व आरपीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के प्रधान गुरचरण दास ने की। इस मौके पर मुख्यातिथि राकेश जैन व समाज के गण्यमान्य लोगों ने संत रविदास प्रतीमा पर पुष्पांजली अर्पित करके नमन किया। इस मौके पर आर्य समाज सफीदों के पुरोहित वासुदेव मित्र के सानिध्य में विशाल हवन किया गया। जिसमें अतिथियों व उपस्थित लोगों ने हवन में आहुतियां डालकर समाज की समृद्धि की कामना की। अपने संबोधन में मुख्यातिथि पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन ने कहा कि गुरु रविदास भक्ति आंदोलन के एक प्रसिद्ध संत थे। गुरु रविदास संत के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे, जिन्होंने समाज से अनेक बुराइयों को समाप्त करने के लिए विशेष कदम उठाए थे। संत रविदास ने हमेशा भाईचारे और सहिष्णुता की सीख दी। संत गुरु रविदास समानता के पक्षधर थे। उन्होंने लोगों को जाति, धर्म से ऊपर उठकर समाज सेवा और मानवता की सीख दी।
यह भी देखें:-

645वीं संत रविदास जयंती पर शोभा यात्रा… देखिए लाइव

645वीं संत रविदास जयंती पर शोभा यात्रा… देखिए लाइव

संत गुरु रविदास ने हमेशा समाज में छुआछूत, अंधविश्वास, अज्ञानता तथा असमानता जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। संत रविदास जी का मानना था कि समाज में कोई व्यक्ति जन्म से छोटा-बड़ा नहीं होता। कोई भी व्यक्ति अच्छे कर्म करके महान बन सकता है। हम सबकों उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष गुरचरण दास ने मुख्यातिथि राकेश जैन को संत रविदास प्रतीमा देकर अभिनंदन किया। हवन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गुरचरण दास, वीरेंद्र, ओमप्रकाश शिवाच, हिमलेश जैन, सुनील गहलावत, जगदीप कुंडू, गुलाब सिंह किरोड़ीवाल, सतबीर सैनी, रामस्वरूप ब्रह्मचारी, बलवान सिंह, सुरेश मलिक, अश्वनी सैनी व सोनू मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement