उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम 29 जुलाई को गांव हाट व भम्भेवा में

149
Advertisement

 

 

सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक करेंगे कार्यक्रम का शुभारम्भ

 

एस• के • मित्तल      

सफीदों, अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बताया कि 29 जुलाई को उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन सफीदों उपमंडल के गांव हाट व भम्भेवा में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक करेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों कार्यक्रम दोपहर बाद करीब 3 बजे आयोजित किए जाएंगे।

अंबाला में गाड़ी में जिंदा जला ड्राइवर: साहा-शाहाबाद रोड पर दिनारपुर के पास दुकान में टक्कर के बाद लगी आग

अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सफीदों के एसडीएम सत्यवान सिंह मान को चार्ज अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को सहायक चार्ज अधिकारी नियुक्त किया है। गांव व खण्ड के सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों व गण्यमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिल्लूखेड़ा व सफीदों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

 

दुष्कर्म के दोषी शिक्षक को 5 साल कैद: 3 साल पहले छात्रा के साथ की थी घिनौनी हरकत, कोर्ट ने 10 हजार जुर्माना भी लगाया

इसी प्रकार समारोह में आए जनप्रतिनिधि एवं अन्य व्यक्तियों के लिए बैठने/स्टेज, जलपान, पोस्टर, बैनर, स्टैंडिज, एलईडी स्क्रीन, इंटरनेट, प्रौजेक्टर पर फिल्म दिखाने, माईक, साउंड की व्यवस्था करवाने व भारत सरकार से विभिन्न विद्युत योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करवाना तथा लाभार्थियों की उपस्थिति करने की उचित व्यवस्था करवाने को लेकर अधीक्षक्ष अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम केडी बंसल जींद की डयूटी रहेगी। कार्यक्रम में नुक्कड नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम/ लोकगीत इत्यादि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी व अतिरिक्त निदेशक, हरियाणा कलां परिषद हिसार मण्डल की ड्यूटी रहेगी। सोलर से सम्बन्धित स्टाल एवं लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करवाने एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए परियोजना अधिकारी, नव एवं नवीनकरण उर्जा विभाग की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

नहर में मिले दो नाबालिग बहनों के शव: कल शाम से लापता थी दोनो बहने, पुलिस ने किया था अपहरण का केस दर्ज

कार्यक्रम से सम्बन्धित थीम/वीडियो व स्थानीय लोकसभा सदस्य, विधायक व वरिष्ठ अधिकारी को आमंत्रित करने की जिम्मेवारी जिला नोडल अधिकारी/ वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता बीबीएमबी पानीपत सतीश पहल की रहेगी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सफीदों के उप पुलिस अधीक्षक की डयूटी निर्धारित की गई है।

 

Advertisement