एनएसएस शिविरों से विद्यार्थियों में पैदा होती हैं समाज के साथ राष्ट्रसेवा की भावना – कमांडिंग आफिसर धर्मेंद्र मलिक

एस• के• मित्तल
सफीदों,     राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप का शुभारंभ गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार से थ्री हरियाणा गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर धर्मेन्द्र मलिक ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी दलबीर मलिक ने की। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा एवं सह कार्यक्रम अधिकारी रेखा ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। खंड शिक्षा अधिकारी दलबीर मलिक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव की आवश्यक सावधानियों के साथ कैंप आयोजित किया जाएगा। एनएसएस कैंप गतिविधियां आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत थीम पर आयोजित किया जाएगा। कैंप में स्वयंसेवकों को स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, यातायात के नियम, पर्यावरण सरंक्षण, डिजिटल इंडिया, पराली जलाना प्रदुषण का कारण व नशा मुक्त भारत में युवाओं की भूमिका विषयों से अवगत करवाया जाएगा।
यह भी देखें:-
नगर पालिका सफीदों का मेंनहोल आम पब्लिक व गौवंश के लिए बना मौत का द्वार.. देखिए लाइव रिपोर्ट…
अपने संबोधन में कमांडिंग ऑफिसर धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि एनएसएस शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार है। समाज के साथ राष्ट्रसेवा की भावना विद्यार्थियों में पैदा होती हैं। शिविर के सभी दिन सभी स्वयंसेवक समर्पित भावना से कार्य करें, जिससे इसके उद्देश्य की पूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि एनएसएस में शामिल विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करते है। एनएसएस का कार्य साक्षरता फैलाना, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, सफाई व आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता करना होता है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!