केबल ऑफिस पर पथराव करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

पुलिस ने की एक इनोवा गाडी बरामद

एस• के• मित्तल
जींद,     जींद के सफिदों गेट स्थित सिटी केबल कार्यालय पर गत नवंबर में पत्थर बाजी करने के आरोप में जींद पुलिस द्वारा तीन युवकों को काबू किया गया है। जिनकी पहचान अमित वासी गांव मायना रोहतक, धर्मबीर वासी विजयनगर रोहतक व अनिरुद्ध वासी अमृत कॉलोनी रोहतक के रुप में की गई है। गौरतलब है कि 23 नवंबर 2021 को सिटी केबल के डायरेक्टर रामफूल वासी हाउसिंग बोर्ड जींद ने सिटी थाना जींद में शिकायत दी। शिकायत में उसने बताया कि 18/19 नवंबर की रात को 2:15 बजे उनके ऑफिस सफीदों गेट जींद पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने ऑफिस के चौकीदार सुशील कुमार को जबरदस्ती दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। दरवाजा न खोलने पर चौकीदार सुशील कुमार को जान से मारने की धमकी दी तथा उनके ऑफिस पर पत्थरबाजी की और ऑफिस के बाहर केबल की तारे भी काट दी। सुशील कुमार की शिकायत पर थाना शहर जींद में इस घटना के बारे मुकदमा नंबर 583 दिनांक 19.11.2021 दर्ज किया गया था। व्यक्तियों द्वारा 20 नवंबर 2021 को रात 10:30 बजे हुंडई गाड़ी में ऑफिस के बाहर आकर गाड़ी की पिछली सीट से उतरकर दो बार ऑफिस की तरफ पत्थरबाजी की गई। घटना सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई थी। उसके बाद 22 नवंबर 2021 को 10:30 बजे रात को इनोवा कार से 4/5 लड़के आए जिसमें से दो लड़के पिछली सीट से उतरकर पत्थरबाजी करने लगे। हमने उसे रोकने की कोशिश की तो गाड़ी में बैठे तीन चार लड़कों ने कहा गाड़ियों ऊपर चढ़ा दो, और फिर भी ना माने तो गोली मार दो। ड्राइवर सीट पर बैठा लडका इनोवा गाड़ी को तेज गति से भगा कर ले गया और एक लड़का जो पत्थर फेंक रहा था उसको उन्होंने काबू कर लिया।
यह भी देखें:-
एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज सफीदों में लगा रोजगार मेला… एसआईएस कंपनी कर रही सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर की भर्ती…
इसी दौरान पीछे से एक इको वैन मारुति आई जिसमें से 4/5 लड़के पकड़े गए लड़के को छुड़वाने लगे जिस कारण उसको चोटें भी आई। इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु की। इस मामले में थाना शहर जींद प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अनुसंधान का कार्य पीएसआई सुरेश कुमार द्वारा अमल में लाया गया। सुरेश कुमार ने जांच के दौरान सीसीटीवी फूटेज को खंगाला व इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी अमित मायना गांव रोहतक का रहने वाला है, आरोपी धर्मबीर वासी विजय नगर रोहतक व तीसरा आरोपी अनिरुद्ध अमृत कॉलोनी रोहतक का वासी है। आरोपियों के कब्जा से वारदात के दौरान प्रयोग की गई एक इनोवा गाडी बरामद की गई है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!