एस• के• मित्तल
सफीदों, सरला मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय में आईक्यूएसी प्रकोष्ठ द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य डा. शमशेर सिंह मोर ने की। इस कार्यशाला का उद्देश्य महाविद्यालय शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों को शिक्षा नीति के बारे में जागरूक करना था। कार्यशाला के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित विभिन्न पहलुओं व चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। डा. तेजवीर सैनी व डा. विकास लाठर ने मुख्य वक्ता के रूप में शैक्षणिक स्टाफ को शिक्षा नीति के बारे में प्रशिक्षित व जागरूक किया।
सफीदों, सरला मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय में आईक्यूएसी प्रकोष्ठ द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य डा. शमशेर सिंह मोर ने की। इस कार्यशाला का उद्देश्य महाविद्यालय शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों को शिक्षा नीति के बारे में जागरूक करना था। कार्यशाला के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित विभिन्न पहलुओं व चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। डा. तेजवीर सैनी व डा. विकास लाठर ने मुख्य वक्ता के रूप में शैक्षणिक स्टाफ को शिक्षा नीति के बारे में प्रशिक्षित व जागरूक किया।
उन्होंने नीति के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस नई शिक्षा नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण व मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना है। प्राचार्य डॉ शमशेर सिंह मोर ने इस नीति को राष्ट्र निर्माण के लिए एक महत्तवपूर्ण कदम बताया और स्टाफ को बदलते शैक्षणिक परिवेश के अनुसार अपने आपको ढालने के लिए प्रेरित किया।