बिजली किल्लत के चलते गांव हाट में ग्रामीणों ने लगाया जाम

एस• के • मित्तल     
सफीदों,       बिजली की भारी किल्लत के चलते उपमंडल के गांव हाट स्थित बिजली घर के सामने ग्रामीणों ने जाम लगाकर सफीदों-गोहाना मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने सरकार व बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शकारियों में महिलाओं की तादाद अधिक थी। ग्रामीणों का कहना था कि गांव हाट में हटकेश्वर तीर्थ के पास स्थित कॉलोनी का ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से खराब है। बिजली ना होने के कारण उन्हे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घर के सभी कार्य प्रभावित हो गए है तथा उनका जीना हराम हो गया है।
उन्होंने बिजली विभाग को इस समस्या के बारे में कई बार अवगत करवाया तथा यहां का खराब ट्रांसफार्मर बदलने की गुहार लगाई। विभाग ने ना तो ट्रांसफार्मर बदला और ना ही उनकी कालोनी में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की। मजबूरन उन्हे यह जाम लगाने का निर्णय लेना पड़ रहा है। जाम की सूचना पाकर विभाग के जेई विकास व सदर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाया-बुझाया। जेई विकास ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि सांय तक इस ट्रांसफार्मर को ठीक कर दिया जाएगा। आश्वासन के उपरांत ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। जाम खुलने के बाद वाहन चालकों व प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!