Safidon : विश्व कैंसर दिवस पर लोगों को किया कैंसर के प्रति जागरूक

एस• के• मित्तल
जींद,   विश्व कैंसर दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग एनसीडी सेल जिला जींद की ओर से सिविल सर्जन डॉ मंजू कादियान की अध्यक्षता में कैंसर अवेयरनेस दिवस का आयोजन जिला कारागृह जींद, गवर्नमेंट पीजी गर्ल्स कॉलेज जींद व नागरिक अस्पताल जिला जींद के स्त्री रोग विभाग में किया गया। डिप्टी सिविल सर्जन एनसीडी डॉ रमेश पांचाल ने जेल में उपस्थित जेल कर्मचारियों व जेल में बंद कैदियों को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में संबोधित करते हुए बताया कि कोशिका के असामान्य तरीके से बढ़ने की बीमारी कैंसर है। जिससे कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होती हैं और बढ़ती रहती हैं। जिससे यह कोशिकाएं मिलकर कैंसर बनाते हैं। कैंसर की प्रारंभिक जांच ना होने से बड़ी संख्या में कैंसर पीड़ित लोग मरते हैं। अधिकांश मरीज क्रिटिकल स्टेज पर डॉक्टर से संपर्क करते हैं। उन्होंने बताया कि कैंसर के लक्षण यदि पहली स्टेज में ही पता लग जाते हैं तो मरीज की जान बच जाती है। मुंह व गले के कैंसर के बारे में मुख्य तौर पर विस्तृत रूप में बताया कि इस प्रकार के कैंसर का मुख्य कारण धूम्रपान, गुटका, पान, सुपारी, तंबाकू, जर्दा, खैनी इत्यादि का निरंतर सेवन करना है। उन्होंने मौके पर कैदियों की स्क्रीनिंग भी की। उन्होंने परामर्श दिया कि जहां तक हो सके नशा, धूम्रपान आदि ना करें। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एनसीडी डॉ संजीत सिंह ने बताया कि कैंसर की बीमारी से डरना नहीं चाहिए। यदि शरीर में कोई भी असामान्य गांठ या किसी तरह का कोई रिसाव हो तो तुरंत अपने नजदीकी सरकारी संस्थान में जांच करवाएं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हरियाणा सरकार द्वारा 150 किलोमीटर तक के लिए कैंसर पीड़ित मरीज व उसके साथ एक सहयोगी के लिए हरियाणा रोडवेज में सफर करने हेतु फ्री बस पास की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर जिला कारागृह जींद के जेल सुप्रिडेंट संजीव कुमार बुधवार व डिप्टी सुप्रिडेंट सचिन कौशिक उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त गवर्नमेंट पीजी गर्ल्स कॉलेज जींद में भी विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। जिस में उपस्थित सभी स्टाफ व छात्राओं को कैंसर के बारे में जागरूक किया गया। एनसीडी क्लिनिक जिला जींद की नर्सिंग ऑफिसर सुनीता ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। महिला कॉलेज की तरफ से महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती सुमिता आश्री, श्रीमती हिमांशी, श्रीमती अर्चना, कु० अनीता व प्रिया मौजूद रहे। नागरिक अस्पताल जिला जींद के स्त्री रोग विभाग में एस०एम०ओ० डॉ मंजू के साथ डॉ० नेहा ने भी महिलाओं को सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में एनसीडी विभाग जिला जींद की तरफ से नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सुमन, डीईओ प्रदीप कुमार, एचए नसीब कुमार व एसए विनोद कुमार भी उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ पूरे जिला जींद के अंतर्गत NCD क्लिनिक नरवाना, उझाना, उचाना, कंडेला, जुलाना, खरकरामजी, सफीदों, अलेवा व UPHC-1 & UPHC-2 पर भी यह विश्व कैंसर दिवस पर अवेयरनेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!