हरियाणा निकाय चुनाव प्रचार कार्यक्रम: BJP सांसदों-विधायकों की ड्यूटियां लगाएगी, उम्मीदवारों की जीत के लिए 8 जून के बाद कैंपेन

137
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा अपने सांसदों और विधायकों की जल्द ही ड्यूटियां लगाएगी। पार्टी उन्हें 8 जून से शहरों में उतार सकती है। इसके लिए भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है। विधायकों और सांसदों को उनके क्षेत्र में आने वाले नगर परिषद व नगर पालिका में उम्मीदवारों की जीत की जिम्मेदारी दी जाएगी।

ASI समेत 5 पुलिस कर्मियों पर FIR: रोहतक अर्बन एस्टेट थाने में दिसंबर 2019 में झज्जर के व्यक्ति को दिया था थर्ड डिग्री टॉर्चर

करीब 11 वार्डों में भाजपा उम्मीदवारों के समक्ष किसी दूसरे उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र नहीं भरा, इसलिए वहां पर उन्हें निर्विरोध चुना गया। बीते दिन भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने चुनाव में उम्मीदवारों की जीत के लिए रणनीति बनाने के लिए मीटिंग भी ली थी। प्रदेश में 19 जून को वोटिंग है और 22 जून को मतगणना होनी है।

6 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी

18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका के लिए चुनाव हैं। नगर परिषद के लिए कुल 456 वार्ड हैं। इसमें 54 वार्ड एससी, 36 एससी महिलाओं, 123 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसके अतिरिक्त 243 वार्ड अनारक्षित हैं। इसी तरह नगर पालिका में कुल 432 वार्ड हैं। इसमें से 53 एससी, 37 एससी महिलाओं, 116 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। शेष बचे 226 वार्ड अनारक्षित हैं।

6 गाड़ियों और घरों के शीशे तोड़े गए: रोहतक के सुभाष नगर में बरसे पत्थर; बदमाशों के आतंक से लोग भयभीत

आप ने नियुक्त किए कैंपेन इंचार्ज

नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। आप ने इन निकायों में कैंपेन इंचार्ज नियुक्त कर दिए है। पहले सूची में 20 नगर परिषद और नगर पालिका- भिवानी, चरखी दादरी, समालखा, रतिया, सोहना, हांसी, झज्जर, बहादुरगढ़, जींद, सफीदों, चीका, कैथल, घरौंडा, असंध, निसिंग, कालका, महम, रानियां, कुंडली, गोहाना में इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं

 

खबरें और भी हैं…

.
सिर में ईंट मारकर युवक की हत्या: अंबाला कैंट राय मार्केट के निकट झाड़ियों में मिला शव, शिनाख्त नहीं हुई

.

Advertisement