Advertisement
सिंघाना में बिजली निगम ने ड्रा निकालकर 5 लोगों को दिया ईनाम
एस• के• मित्तल
सफीदों, बिजली निगम द्वारा गांव सिंघाना में बिजली बिलों का डिजिटल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को ड्रा द्वारा चयन करके ईनाम दिया गया। एसडीओ विक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के बिलों का डिजिटल भुगतान करने को प्रोत्साहित करने की योजना चलाई गई। बिजली निगम सफीदों द्वारा इस अभियान के लिए गांव सिंघाना एवं मुआना को चुना गया। निगम द्वारा ड्रा निकालकर सिंघाना गांव से अभेय राम, रविन्द्र नेत्रपाल तथा गांव मुआना से कुलदीप, रामेश्वर को 2100 रूपये की राशी का ईनाम दिया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिस गांव के 90 प्रतिशत बिजली बिल डिजिटल माध्यम से भरे जाने पर निगम द्वारा ग्राम पंचायत को 2 लाख रूपए से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी देखें:-
नगरपालिका चेयरमैन उम्मीदवार श्रीमती अरूणा जैन के प्रतिनिधि राकेश जैन ने “हर घर दस्तक” कैंपेन की शुरुआत पर क्या कहा… सुनिए लाइव…
उन्होंने बताया कि बिजली के बिलों के लिए उपभोक्ता काम छोड़कर बिजली निगम कार्यालय में घंटों लाइन में लगकर बिल भरता है लेकिन डिजिटल माध्यम से बिजली बिल कर भुगतान बहुत आसानी से घर बैठे हो सकता है जिससे समय की काफी बचत होती है। इस मौके पर मुआना के निवर्तमान सरपंच सुखबीर सिंह, सिंघाना के निवर्तमान सरपंच सुरेन्द्र राणा तथा ग्रामीण मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement