9 बोतल शराब बरामद

121
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,   सफीदों पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 9 बोतल शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव ऐंचरा कलां का अमन शराब देशी बेचने के लिए उसे प्लास्टिक के कट्टे में डालकर सरफाबाद नहर की तरफ से पैदल-पैदल आ रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड करके उसे काबू किया। जब पुलिस ने उसके पास से बरामद प्लास्टिक के कट्टे  को चैक किया उसमें से 9 बोतल शराब देशी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी से इसको लेकर लाईसेंस मांगो तो वह कोई लाईसेंस पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement