एस• के• मित्तल
सफीदों, हरियाणा राजकीय रिटायर्ड कर्मचारी एसोसिएशन की ब्लॉक सफीदों कार्यकारिणी की मीटिंग सफीदों की जाट धर्मशाला में उपप्रधान रामनिवास शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मीटिंग में जिला ईकाई की तरफ से प्रधान किताब सिंह भनवाला, उपप्रधान परकार सिंह बूरा तथा प्यारेलाल देशवाल ने विशेष अतिथि के तौर पर भाग लिया। इसके अतिरिक्त ओपी वशिष्ठ, रामकिशन, टेकराम मलिक, कलीराम, रघुबीर सिंह, राजकुमार चहल आदि भी मौजूद थे। ब्लॉक सफीदों प्रधान राजेंद्र सिंह के चचेरे भाई जगदीश की हृदय गति रूकने से हुए आक्स्मिक निधन पर मीटिंग में शोक प्रकट किया गया। किताब सिंह भनवाला ने इस मौके पर बताया कि 9 मार्च को लघुसचिवालय जींद के सामने प्रस्तावित धरने को लेकर ड्यूटी लगाई गई हैं।
यह भी देखें:-
जींद रोड सफीदों पर टैंपु को पीछे से न्यु कैंटर की चेसिस ने मारी टक्कर… पांच घायल… 4 को किया रेफर… देखिए लाइव रिपोर्ट…
प्रचार के लिए सफीदों ब्लॉक को तीन जोन में बांटा गया हैं। इनमें ओमप्रकाश वशिष्ठ, परकार सिंह बूरा, राजपाल व सुल्तान सिंह की अगुवाई में प्रचार किया जा रहा हैं। मीटिंग में एसोसिएशन की मुख्य मांगों पर विचार-विमर्श करने के अलावा उपस्थित सदस्यों से धरने में बढ़-चढ़कर भाग लेने का जिला प्रधान किताब सिंह भनवाला ने आह्वान किया।
YouTube पर यह भी देखें:-