Advertisement
2012 के हत्या मामले में पहले भी हो चुकी है सजा
एस• के• मित्तल
जींद, डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम ने अवैध असले के साथ एक युवक को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। युवक की पहचान गांव बीबीपुर का नीरज उर्फ नीरजा बताई गई है जो कि हत्या के एक मामले में सजा भुगत रहा था और फिलहाल जमानत पर रिहा किया गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से 9 एमएम बोर का अवैध असला बरामद किया है। मामले में जानकारी देते हुए डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज बिजेन्द्र सिंह ने इस बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम हेतु घिमाना बस अड्डा पर हाजिर थी कि मुख्य सिपाही अशोक कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक असला सहित बीबीपुर में सरकारी स्कूल वाले रोड पर खडा है जिसके पास अवैध असला है जो कही जाने की फिराक में है।
यह भी देखें:-
गली में पेशाब करने से रोकने के लिए को लेकर गेट लगाने का हुआ विरोध… देखिए लाइव रिपोर्ट…
गली में पेशाब करने से रोकने के लिए को लेकर गेट लगाने का हुआ विरोध… देखिए लाइव रिपोर्ट…
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व बताए अनुसार एक युवक वहां खडा मिला जिसको काबू कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम नीरज वासी बीबीपुर बताया जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्तोल 9 एमएम बोर मिला जिसको कब्जा पुलिस में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी नीरज 2012 में एक हत्या के मामले में सजा भुगत रहा था। जिसको हाई कोर्ट द्वारा जमानत पर रिहा किया गया था जिसके पास से अब 9 एमएम बोर का असला बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी नीरज के खिलाफ थाना सदर जींद में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement