9 बोतल शराब बरामद

133
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,   सफीदों पुलिस ने एक व्यक्ति के घेर से 9 बोतल शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खेड़ा खेमावती निवासी रोशन अपने घेर में नाजायज शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर रेड की तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके  से भाग गया।
पुलिस ने मौके तलाशी ली तो वहां पर एक गत्ता पेटी मिली। जिसे चैक किया तो उसमें से 9 बोतल मार्का कल्ब माल्टा बरामद हुई। पुलिस ने उससे लाईसेंस मांगा तो वह कोई लाईसेंस पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement