आरोपी मध्यप्रदेश से आये थे अफीम की डिलिवरी देने
एस• के• मित्तल
जींद, सीआईए जीन्द की टीम ने गांव मनोहरपुर के पास से दो व्यक्तियों व एक महिला को 800 ग्राम अफीम सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है। काबू किए गए आरोपियों की पहचान विकाश वासी पिल्लुखेडा, श्याम लाल वासी काचरिया जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश व संगीता वासी माधोपुर जिला मन्दसौर, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ ईन्चार्ज निरिक्षक अनुप सिहं ने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव मनोहरपुर बस अडडा पर मौजुद थे कि एएसआई नरेश कुमार को सूचना मिली कि विकाश वासी पिल्लुखेडा जो की नशा तस्करी का काम करता है जिनको एक व्यक्ति व एक औरत मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ देने के लिए आ रहे है।
जिस सूचना पर टीम को सुचित करके मनोहरपुर से आगे पिल्लुखेडा की तरफ नाकाबन्दी करके आरोपियों को बलेट मोटरसाईकिल पर आते हुए काबू किया गया। राजीव कुमार एक्स.एन. सिचाई विभाग जीन्द की मोजुदगी में आरोपी विकाश के बैग की तलाशी ली गई जिसमें 800 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकडे गये आरोपियों के खिलाफ थाना सदर जीन्द में नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिनको आज अदालत में पेश करके दिन का रिमाण्ड पुलिस हासिल किया गया है।