Safidon : 75 करोड सूर्य नमस्कार प्रोजेक्ट को मिला गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

एस• के• मित्तल
जींद,   उपायुक्त नरेश नरवाल के आह्वान पर जिला के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी स्कूल ,कॉलेज व प्रोफेशनल संस्थानों के अलावा आध्यात्मिक,सामाजिक, योग संस्थाओं संघ व इससे से संबंधित संगठनों ने संस्थागत तथा व्यक्तिगत लोगों ने गत 31 जनवरी तक जिला में 82 करोड सूर्य नमस्कार कर भारत को मिले गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर कीर्तिमान स्थापित किया है। यह जानकारी पंतजलि योग पीठ हरियाणा के जिला कोर्डिनेटर रामनारायण आर्य ने मंगलवार को दी। जिला कॉर्डिनेटर ने बताया कि यह पूरे भारत वर्ष के लिए गर्व की बात है कि योग विश्व गुरू कहे जाने वाले भारत देश ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अपना नाम दर्ज करवाया और यह  गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि जिला की विभिन्न संस्थाओं ने सूर्य नमस्कार करनेे के लिए पंजीकरण में बढ़चढ़ कर भाग लिया इसके अलावा लोगों के द्वारा व्यक्तिगत पंजीकरण भी करवाया गया।

 

यह भी देखें:-
श्री निवास गर्ग की रिटायरमेंट पर जागरण की लाइव कवरेज….

Safidon : श्री निवास गर्ग की रिटायरमेंट पर जागरण की लाइव कवरेज….

 

वॉलिंटियर पंजीकरण में पतंजलि योग समिति, पुलिस विभाग , आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, डी ए वी पब्लिक स्कूल जीन्द, भारतीय विकास परिषद, क्रीड़ा भारती , विद्या भारती, भारत स्वाभिमान (न्यास), ब्रह्मकुमारी, महिला पतंजलि योग समिति आदि संस्थाओं ने पंजीकरण करवाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है, जिसका नतीजा यह रहा कि सोमवार सांय तक भारत ने 82 करोड सूर्य नमस्कार पूरे कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसमें जिला जींद की 11 लाख सूर्य नमस्कार की भागीदारी रही है। उपायुक्त नरेश नरवाल ने इस कीर्तिमान  के लिए जिला के लोगों को बधाई दी है । उन्होंने बताया कि जिला में इस सारे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राम नारायण आर्य जिला कॉॅर्डिनेटर ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी 20 फरवरी तक चलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *