75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत जींद पुलिस हुई योगमय

एस• के• मित्तल
जींद,      आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75करोड़ सूर्य नमस्कार प्रोजेक्ट का आज समापन हुआ । इसी कड़ी में जींद पुलिस प्रशासन द्वारा जिला पुलिस जिला मुख्यालय से लेकर सभी थानों में सुबह सूर्य नमस्कार पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र बिजारनिया के मार्गदर्शन सहयोग से व हरियाणा योग आयोग जिला कोऑर्डिनेटर राम नारायण आर्य के दिशा निर्देशन में 75करोड़ सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम किया गया  इसमे 1000 पुलिस जवानों समेत पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया यह कार्यक्रम 1 जनवरी 2022 से 20 फरवरी 2022 तक 51 दिन में केंद्रीय व राज्य सरकार के विभाग स्कूल कॉलेज वह गैर सरकारी संस्थाओं व आमजन की भागीदारी से 75 करोड़  सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया था ।लेकिन आज यह रिकॉर्ड 110 करोड़ से ज्यादा पार कर गया विश्व आंकड़े में हमारे जिला की भी भागीदारी रही ।यह हमारे लिए गौरव की बात है।
यह भी देखें:-

गली में पेशाब करने से रोकने के लिए को लेकर गेट लगाने का हुआ विरोध… देखिए लाइव रिपोर्ट…

गली में पेशाब करने से रोकने के लिए को लेकर गेट लगाने का हुआ विरोध… देखिए लाइव रिपोर्ट…

इस अवसर पर मुख्यतः अधिकारियो जिनमे श्री जितेन्द्र जिला मुख्यालय (डीएसपी), श्री धर्मपाल खर्ब डीएसपी सिटी,  श्री धर्मपाल श्योराण उप निरीक्षक (कल्याण), श्री राजेश एमटीओ, श्री हरिशंकर (रीडर), श्री रामनिवास सी डीआई, श्री महिपाल ढांडा उप निरीक्षक, श्रीमति गीता सहायक उप निरीक्षक, आचार्य श्री देव आर्य जिला योग निरीक्षक पतंजलि योग समिति, श्री वीरेंद्र (टी ओ टी), हरियाणा योग आयोग थानों में कार्यक्रम के प्रभारी रहे श्री मनीष (निरीक्षक) थाना जीन्द सदर, श्री कृष्ण खर्ब (उप निरीक्षक) सफीदों शहर थाना, रविंद्र धनखड़ (उप निरीक्षक) थाना सिविल लाइन जीन्द, धर्मवीर (निरीक्षक) थाना शहर नरवाना, समरजीत (निरीक्षक)थाना जुलाना, हरिओम (निरीक्षक) पिल्लूखेड़ा, बीरबल (निरीक्षक) अलेवा, सोमबीर ढाका (निरीक्षक) थाना उचाना, आयुष विभाग जींद से योग विशेषज्ञ गोविंदा आदि उपस्थित रहे।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!