Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सोमवार को फाइनल रिहर्सल संपन्न हुई। इस मौके पर पुलिस, एनसीसी, सेंट जॉन एंबूलेंस की टीमों ने मार्च पास्ट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सफीदों के विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ध्वजारोहण करेंगे। प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीमों के इंचार्जों को निर्देश दिए कि समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बेहद भव्य नजर आनी चाहिए तथा कोविड नियमों की पूरी तरह से पालना हो।
यह भी देखें:-
बीजेपी प्रैस प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल को सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर सुनिए…
इसके अलावा कोरोना के मद्देनजर प्रशासन की ओर से यह भी निर्णय लिया गया है कि स्वतंत्रता सेनानियों को उनके आवास पर ही जाकर सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में वन विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की अलग-अलग झांकियां निकाली जाएंगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार रामपाल, कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी दलबीर सिंह मलिक, शिक्षाविद् गुलाब सिंह किरोड़ीवाल, एपीआरओ कार्यालय से अनिल कुमार, डीपी राजकुमार व प्राध्यापक सविता मौजूद थे।

Advertisement