7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारंभ

107
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,          सरला मैमोरियल राजकीय महिला महाविद्यालय में एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा पर्यावरण संरक्षण थीम पर सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि प्रोफेसर दया सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा. एसएस मोर ने की। एनएसएस प्रभारी सीमा गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया तथा शिविर की रूपरेखा से अवगत करवाया। अपने संबोधन में प्रोफेसर दया सिंह ने स्वयंसेवकों से कहा कि प्रतिभागी अनुशासन में रहकर राष्ट्रीय सेवा के लिए गुणों को आत्मसात करें। स्वयंसेवकों को चाहिए कि वे प्यार-प्रेम की भावना बढ़ाकर देश को उज्जवल बनाने में अपना अमुल्य सहयोग प्रदान करें।
इस मौके पर चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद से आईं प्रोफेसर डा. सुमन द्वारा स्वयंसेविकाओं को योगा का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डा. विकास लाठर व सुषमा सहित अन्य कालेज स्टाफ मौजूद था।
Advertisement