5 के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

19
Advertisement
सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों पुलिस ने 5 नामजद के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक जींद को दी शिकायत में गांव हाट निवासी सरोजबाला ने कहा कि उसके घर के सामने खेड़ा बना हुआ है। 19 जनवरी की रात के करीब साढ़े 9 बजे एक परिवार के राजेश, बुल्ली, गौरव, उसका भाई, ज्योति इत्यादि दादा खेड़ा के पास बैठे हुए थे। उसने उन व्यक्तियों को कहा कि उसके घर पर बहु-बेटियां है और देर रात तक वे यहां पर ना बैठा करें। यह कहने पर वे भड़क गए। उन्होंने उसे जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली-गलौज की और उसे ल_ से मारना शुरू कर दिया। वहीं उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी। इस मारपिटाई के कारण वह जख्मी हो गई। उसके बाद परिवार के लोगों ने डायल 112 को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। वहीं उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल जींद में भर्ती करवाया गया। शिकायत के आधार पर सफीदों पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें :-

पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव
Advertisement